Rooh Afza sharbat recipe in Hindi: दोस्तों आज हम आपको रूह अफ़ज़ा शरबत कैसे बनता है, ये सिखाएंगे. वैसे तो रूह अफजा शरबत [Rooh Afza] रेसिपी एक आम रेसिपी है. लेकिन कुछ हमारे भाई बहन को जो पहली बार बनाते हैं. उनको थोड़ी दिक्कत का सामना करना पढ़ सकता है.
तो वो ये पोस्ट पढ़ने के बाद बेझिजक रूह अफजा से अपने लिए गुलाब शरबत रेसिपी बना सकते हैं. तो चलिए शुरू करने से पहले जानते हैं इसके कुछ फायदों के बारे में.
IMAGE | PRODUCT | DETAILS | वाजिब दाम में खरीदें | |
---|---|---|---|---|
हमदर्द का शरबत ‘रूह अफज़ा’ | हमदर्द का शरबत ‘रूह अफज़ा’![]() |
रूह अफज़ा |
|
Check On Amazon |
Rooh Afza Sharbat Recipe In Hindi
रूह अफ़ज़ा शरबत रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
गुलाब शरबत यानी के रूह अफ़ज़ा रेसिपी बनाने के लिए आपको इस सामग्री की ज़रुरत पड़ेगी.
- एक कटोरी दही लगभग 150 ग्राम
- शकर (चीनी) ज़रूरत के अनुसार
- दूध 200 ग्राम
- कुछ बर्फ के टुकड़े (आइस क्यूब)
- रूह अफजा एसेंस
दोस्तों आप रूह अफज़ा शरबत के लिए, चीनी को आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको कितना मीठा पसंद है.
यहाँ हम जो ये रूह अफजाशरबत की बात कर रहे हैं, ये असल में रूह अफजा लस्सी है.
क्योंकि हम इसमें दही का इस्तेमाल करेंगे. तो ये एक तरह से शेक जैसा बन जाता है.
रूह अफ़ज़ा शरबत रेसिपी बनाने की विधि – Rooh Afza Sharbat Recipe
- दोस्तों रूह अफ़ज़ा शरबत रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम मिक्सी एक कटोरी दही डालेंगे
- ऊपर से कुछ बर्फ के टुकड़े (आइस क्यूब) डाल दीजिये
- अब इसमें आवश्यकता अनुसार चीनी डालें
- इसके बाद आप रूह अफजा एसेंस की बोतल खोलकर उसमे से 2 बड़े चम्मच रूह अफज़ा एसेंस डाल दें
- अपनी ज़रुरत के हिसाब से आपको ये लस्सी (शरबत) कितना गाढ़ा या पतला रखना है उस हिसाब से पानी डाल दें
- अब आप मिक्सर को 1 से 2 मिनट तक चलाइए, बस आपकी रूह अफजा लस्सी बनकर तैयार है.
अपने मेहमानों के लिए गिलासों में परोसिये, और खुद पीजिए.
Rooh Afza Milk Sharbat Recipe In Hindi
हमदर्द कंपनी की यह रूह अफ़ज़ा शरबत रेसिपी आपको गर्मी से बहुत रहत पहुंचता है. इसमें आपको गुलाब की महक का तेज़ एहसास होता है.
रूह अफजा हमारे भारत समेत बांग्लादेश और पकिस्तान में शरबत रेसिपी में लोगों की पहली पसंद है.
गर्मियों के मौसम में रूह अफजा चुस्ती- फुर्ती लाए
और आप रूह अफजा से मिल्क शेक, फलूदा आइसक्रीम और भी कई तरह के शीतल पेय बना सकते हैं.
वो हम आपको अपनी अगली पोस्ट में बताएँगे के आप रूह अफजा से और क्या क्या बन सकते हैं.
गर्मियों के मौसम में रूह अफजा का शरबत बनकर पीना बहुत फायदेमंद है.
ये शरबत आपके पूरे शरीर की तरावट कर देता है. ये एक तरह से प्राकृतिक घटकों से बना है.
पोस्ट आपको कैसी लगी हमें निचे कमेंट करके बताएं और साथ ही हमारा फेसबुक पेज अवश्य लाईक करें जिससे आपको इस वेबसाइट की आपने वाली नयी पोस्ट की जानकारी आपके प्रोफाइल पर अपडेट हो जाये.