एक बात अक्सर ही सुनने में मिलती है कि ज़्यादा बीयर पीने से आपका वज़न बढ़ जाएगा. लेकिन क्या आपने कभी इसे अपने ऊपर ट्राई करने की कोशिश की है? दरअसल हम यह सवाल इसलिए पूछ रहे है क्योंकि एक अमेरिकी शख्स ने इस अवधारणा हो तोड़ दिया है. उसने न सिर्फ इस वजन बढ़ाने वाली अवधारणा को तोडा बल्कि उसने उल्टे अपना वजन भी कम किया.
चौंकिए मत यह हम नहीं कह रहे है बल्कि खुद अमेरिकी शख्स कह रहा है जिसमें यह प्रयोग खुद पर किया है. इस अमेरिकी शख़्स ने बीयर पीकर पूरे 20 किलो वज़न घटाकर इस आम धारणा को ग़लत साबित किया है. बीयर का सेवन कर अपना वजन कम करने वाले इस सख्स का नाम Del Hall है.
डेल हाल अमेरिका की ओहियो सिटी में रहते हैं और इनका दावा है कि इन्होंने पूरे 46 दिनों तक बीयर पीकर अपना 20 किलो वज़न घटा लिया है. इन्हें इसका आइडिया 16वीं शताब्दी में भिक्षुओं द्वारा प्रयोग की जाने वाली लिक्विड डाइट से आया.
डेल ने तय किया कि वो भी 46 दिनों तक लिक्विड डाइट पर रहेंगे और इसके लिए उन्होंने बीयर को चुना. डेल अमेरिकी कंपनी Cincinnati’s Fifty West Brewing में काम करते है. ईसाई धर्म में Lent नामक एक धार्मिक अनुष्ठान (उपवास) किया जाता है जो की पुरे 46 दिनों का ही होता है.
इसलिए उन्होंने बीयर के ज़रिये ये उपवास रखने का मन बनाया. हालांकि पहले तो डेल को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वो यह उपवास रख सकते हैं या नहीं. लेकिन जब उन्होंने इसकी शुरुआत की तो वो ख़ुद दंग रह गए. उन्हें पता ही नहीं चला कि यह 46 दिन कैसे गुज़र गए.
View this post on Instagram
Thanks to @foxnews and @foxandfriends for having me on the show this morning! #news #beer
डेल का वज़न उपवास रखने से पहले 132 किलोग्राम था. जबकि अब उनका वज़न करीब 112 किलो हो चूका है. उन्होंने ये भी बताया कि उपवास के दौरान उन्होंने कोई चीटिंग नहीं की थी.
डेल का कहना है कि वह इतने लंबे उपवास वो भी सिर्फ बीयर पीकर रखने के बाद भी बीमार नहीं हुए. बल्कि वो तो इन 46 दिनों के बाद पहले से ज़्यादा हेल्दी और यंग महसूस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Met @thegirlwithbeer today at @cerebralbrewing in #Denver post #craftbrewerscon.